Skip to content
Home | Raigarh News : ईडी की रडार में खरसिया की एक कोल वॉशरी भी

Raigarh News : ईडी की रडार में खरसिया की एक कोल वॉशरी भी

प्रवर्तन निदेशालय ने एक कोयला कारोबारी को किया है गिरफ्तार, इंद्रमणि ग्रुप पर पहले भी हो चुकी है रेड

रायगढ़। कोयले के कारोबार को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ में कई कारोबारियों के यहां छापेमारी की है। इसका बड़ा लिंक रायगढ़ से जुड़ा है। इंद्रमणि ग्रुप के डायरेक्टर की गिरफ्तारी के बाद खरसिया की कोल वॉशरी भी सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि इस वॉशरी के जरिए भी कोयले का बड़ा सेटअप चल रहा था।

बीते दो सप्ताह से प्रदेश को ईडी के छापों ने अस्त-व्यस्त कर दिया है। कई कोयला कारोबारी और ठेकेदारों के यहां भी ईडी की टीम पहुंच गई। ईडी ने इंद्रमणि मिनरल इंडिया प्रालि के डायरेक्टर सुनील अग्रवाल को भी गिरफ्तार किया है। इस कंपनी का काम कोल डिपो और वॉशरीज से जुड़ा हुआ है। प्रदेश में कई जगहों पर इस कंपनी ने वॉशरीज स्थापित की हैं। कुछ पहले से स्थापित वॉशरी को खरीदा भी है। कोयले के कारोबार में इस कंपनी की भूमिका को देखते हुए ईडी ने डायरेक्टर सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार किया है।

इस कंपनी के रायगढ़ से सीधा जुड़ाव है। कंपनी ने खरसिया के एक कोल वॉशरी को भी खरीदा है। हालांकि अभी वॉशरी का नाम नहीं बदला गया है लेकिन यह पूरी तरह से इंद्रमणि ग्रुप के नियंत्रण में है। इस वॉशरी के जरिए कोयले का बड़ा कारोबार हो रहा था। करीब दो साल पहले इस वॉशरी में जीएसटी और खनिज विभाग के संयुक्त टीम का छापा पड़ा था, तब यह वॉशरी सुर्खियों में आई थी। कई बार वॉशरी की कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठे।

क्या मिला, क्या कार्रवाई हुई, पता नहीं

जीएसटी और खनिज विभाग की टीम ने इंद्रमणि ग्रुप के खरसिया स्थित कोल वॉशरी पर छापेमारी की थी। दो दिन तक कार्रवाई चली। हालांकि यह अब तक पता नहीं चल सका कि कार्रवाई में क्या मिला। बताया जा रहा है कि वॉशरी में आए कोयले की भारी मात्रा का स्रोत ही अज्ञात था। इस पर से अब तक पर्दा नहीं उठ सका है। अब ईडी ने कंपनी डायरेक्टर को ही गिरफ्तार कर लिया है।