Skip to content
Home | मार्केट में एक बार फिर आग लगाने आ रही है 90 के दशक की लक्जरी Yamaha RX100, शानदार फीचर्स और शक्तिशाली इंजन से उड़ाएगी बुलेट के होश

मार्केट में एक बार फिर आग लगाने आ रही है 90 के दशक की लक्जरी Yamaha RX100, शानदार फीचर्स और शक्तिशाली इंजन से उड़ाएगी बुलेट के होश

मार्केट में एक बार फिर आग लगाने आ रही है 90 के दशक की लक्जरी Yamaha RX100, लाजवाब फीचर्स और शक्तिशाली इंजन से उड़ाएगीBullet के होश। एक समय था जब RX100 युवाओं की जान हुआ करता था. बुलेट बाइक से भी ज्यादा क्रेज यामाहा के आरएक्स 100 का था. हर कोई चाहता था कि चाहिए तो बस यही बाइक, नहीं तो चाहिए ही नहीं. यदि ये बाइक बंद नहीं होती तो स्प्लेंडर क्या, दूसरी किसी बाइक पर लोगों का ध्यान शायद ही जाता है।अब रफ्तार और स्‍टाइल को पसंद करने वाले युवा दिल थामकर बैठें, क्‍योंकि जापान की बाइक बनाने वाली कंपनी यामाहा अपने 4 दशक पुराने मॉडल को नए अवतार में पेश करने जा रही है।

साल 1985 में पहली बार आई Yamaha RX100 को भारतीय युवाओं ने भी खूब पसंद किया था और कंपनी इस मॉडल को नए तेवर और कलेवर में पेश करने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस रेट्रो डिजाइन वाली बाइक को कंपनी पूरी तरह नए अवतार में पेश करने की योजना बना रही है। भारत में सबसे पॉपुलर बाइक रही है Yamaha RX100 अपनी स्पीड, पिकअप और रेट्रो डिजाइन की बदौलत बाइन ने कम समय में ही युवाओं की दिलों में जगह बना ली थी. बॉलीवुड की कई फिल्मों में इसे कई कलाकारों के साथ देखा गया था. हालांकि, बाद में 1996 में सख्त उत्सर्जन मानदंडों के चलते बाइक का उत्पादन बंद करना पड़ा है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह आज भी हमें सड़कों पर देखने को मिल जाता है. कई लोग इसे मॉडिफाई करके इस्तेमाल करते हैं।

Yamaha RX100 एक नए प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा

नई यामाहा बाइक को एक नए प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा और इसमें एक नया सस्पेंशन सिस्टम भी देखने को मिलेगा. अब तक, हम जानते हैं कि बाइक में वायर-स्पोक व्हील्स, टेलिस्कोपिक फोर्क्स से बना फ्रंट सस्पेंशन और डुअल शॉक एब्जॉर्बर से बना रियर सस्पेंशन होगा. यह संभव है कि बाइक में आगे के डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक देखने को मिलेंगे।

Yamaha RX100 Pawerful engine

बात करे यामाहा RX 100 के पावरफुल इंजन की तो Yamaha RX100 engine यामाहा Rx100 का धांसू इंजन, आपको बता दे,अभी स्पष्ट नहीं है कि कौन सा इंजन दिया जा सकता है. यामाहा के पास अभी 125 सीसी इंजन, 150 सीसी और 250 सीसी इंजन हैं, इन्हीं में से किसी इंजन के इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है. ज्यादा संभावना 125 सीसी इंजन या 150 सीसी इंजन के इस्तेमाल किए जाने की है.

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.