Skip to content
Home | Raigarh News : पिकअप पलटने से एक ही परिवार के महिला-बच्चे सहित 8 जख्मी

Raigarh News : पिकअप पलटने से एक ही परिवार के महिला-बच्चे सहित 8 जख्मी

छट्ठी कार्यक्रम से घरवापसी के दौरान गेरसा में हुआ हादसा, बाल-बाल बचा चालक

रायगढ़। रिश्तेदार के यहां छट्ठी समारोह से घरवापसी के दौरान बेकाबू पिकअप पलटने की घटना में एक ही परिवार के महिला और बच्चे समेत दर्जनभर लोग जख्मी हो गए। यह हादसा धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। घायलों में 8 का अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घरघोड़ा के ग्राम राबो में खगेश्वर राठिया के बेटे का शुक्रवार को छट्ठी समारोह था। ऐसे में धरमजयगढ़ के ग्राम खम्हार के मनोज राठिया की पिकअप (क्रमांक-सीजी 13 एके 9515) के चालक प्रताप सिंह राठिया के साथ वासुदेव यादव, कु. आराधना यादव, मीना राठिया, शियावती राठिया, रुमिला राठिया और अहिल्या राठिया सहित 30 से 35 लोग सवार होकर अपरान्ह लगभग 12 खगेश्वर के यहां राबो जाने निकले।

बच्चे के छठी कार्यक्रम में शरीक होने के बाद शाम तकरीबन 5 बजे सभी लोग खम्हार वापसी के लिए निकले। पिकअप में सवार राठिया परिवार के बच्चे और महिला से लेकर बुजुर्ग सहित 35 लोग आपस मे बतियाते हुए सफर कर रहे थे। इस दौरान गेरसा के मुख्य मार्ग में धान मंडी के पास अपेक्षाकृत रफ्तार अधिक होने के कारण प्रताप सिंह स्टेयरिंग नहीं सम्हाल सका और वाहन लहराते हुए सडक़ किनारे पलट गई। फिर क्या, क्षतिग्रस्त पिकअप में सवार लोग चीख चीत्कार मचाने लगे। दुर्घटना में सकुशल बचे लोगों ने घायलों की मदद करते हुए उनको बाहर निकाला।

वहीं, एक मासूम बच्ची सहित दर्जनभर लोगों को असहाय पड़े देख राहगीरों ने 112 नंबर डायल किया तो एम्बुलेंस आने पर उनको नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक बालिका और 6 महिला समेत 8 घायलों को भर्ती करते हुए बाकियों को घर भेज दिया। फिलहाल, घायल महिला श्रीमती अहिल्या पति स्व. निर्मल राठिया की रिपोर्ट पर धरमजयगढ़ पुलिस ने ग्राम पुटूकछार निवासी बेपरवाह पिकअप चालक प्रताप सिंह राठिया के विरुद्ध भादंवि की धारा 279, 337 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच पड़ताल में लिया है।