मालखरौदा। संचालनालय आयुष के निर्देशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में विकासखंड मालखरौदा अंतर्गत ग्राम बंदोरा में आयुर्वेद विभाग के द्वारा एक दिवसीय जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला के आयोजन में 532 लोग लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में एमआर अहिरे पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती, जनपद पंचायत अध्यक्ष लकेश्वरी लहरे एवं विधायक प्रतिनिधि देवा लहरे ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया।
इस अवसर पर एसपी सक्ती एमआर अहिरे ने अपने उद्बोधन में कहा की आयुर्वेद हमारी भारतीय चिकित्सा पद्धति है, जो बिना किसी दुष्प्रभाव के रोगों को जड़ से समाप्त करता है। लकेश्वरी देवा लहरे ने आयुर्वेद विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना के समय में भी आयुष चिकित्सकों ने गांव-गांव में शिविरों का आयोजन कर जनसामान्य को रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आहार-विहार और आयुर्वेदिक औषधियों की जानकारी को घर-घर तक पहुंचाया। आयुर्वेद एक सहज, सरल और सुगम चिकित्सा पद्धति है। यह हमें जीवन जीने की कला सिखाती है, हमारे आहार-विहार-दिनचर्या आदि को संतुलित करके स्वस्थ जीवन जीने का तरीका सिखाती है।
उक्त अवसर पर उत्तम कुमार गबेल ने शीत ऋतु में किस तरह का आहार-विहार एवं दिनचर्या का पालन करना चाहिए इसके संबंध में ग्राम वासियों को जानकारी दी। डॉ. सुशील जांगड़े, डॉ. कौशल प्रसाद, डॉ. छत्रपति पटेल, डॉ. युगाधिश्री जायसवाल, डॉ. बेनजीर अहमद एवं डॉ. अनिल पटेल ने मुख्यत: वात रोग, उदर रोग, रक्त विकार, स्त्री रोग, काश-प्रतिष्याय आदि से पीडि़त 532 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें निशुल्क औषधियां प्रदान की। जिला आयुष नोडल अधिकारी डॉ. जवाहर बंजारे ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं ग्राम वासियों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में इसी तरह के और भी चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मिट्ठूलाल गवेल, भोपाल पटेल, रामलखन कटकवार, आनंद प्रकाश पटेल, मनीराम गवेल, युवा कांग्रेस नेता रवि गबेल आदि की उपस्थिति रही। आयोजन को सफल बनाने में जनपद पंचायत सदस्य नवधा लालू गवेल एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के ब्लॉक प्रमुख महेंद्र बरेट के साथ उनके सदस्यों एवं विभाग के कर्मचारियों एवं ग्रामवासियों का उल्लेखनीय सहयोग रहा।
