Skip to content
Home | Raigarh News : पार्षद के घर 50 लाख की चोरी : सूचना देने वाले को एसपी देंगे 5 हजार का ईनाम

Raigarh News : पार्षद के घर 50 लाख की चोरी : सूचना देने वाले को एसपी देंगे 5 हजार का ईनाम

रायगढ़, 14 जनवरी। चंद्रपुर के पार्षद मुकेश देवांगन के यहां बीती रात तकरीबन 50 लाख की सनसनीखेज चोरी कांड को पुलिस ने संजीदगी से लिया है। पार्षद के घर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर को धर-दबोचने वर्दीधारियों ने मुखबिरों का जाल बिछा रखा है। वहीं, एसपी श्री अहिरे ने मुल्जिम के बारे में सूचना देने वाले को 5 हजार रुपए ईनाम देने का ऐलान किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सक्ती जिले की धार्मिक नगरी चंद्रपुर में वार्ड नंबर 9, देवांगन पारा के भाजपा पार्षद मुकेश देवांगन आत्मज माधव राम (38 वर्ष) के घर बीती रात 1 से 3 बजे के बीच अज्ञात चोर पीछे के दरवाजे से भीतर दाखिल हुआ और आलमारी के लॉकर में रखे सोने-चांदी और हीरे जडि़त आभूषणों तथा 30 हजार नगद सहित लगभग 50 लाख का माल उड़ा ले गया। पार्षद के घर लाखों की सनसनीखेज चोरी करने वाला एक शख्स वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी है।

जानकारों की मानें तो मुकेश देवांगन के यहां सफेद और काले रंग का चेक शर्ट तथा मुंह को कपड़े से ढंकने वाला चोर घंटे भर से अधिक समय तक वहां रहते हुए बड़े इत्मिनान से वारदात को अंजाम दिया। पार्षद के घर लाखों की चोरी को बेहद संजीदगी से लेने वाली पुलिस जहां मुकेश के ड्राइवर और घरेलू कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है।

वहीं, पुलिस कप्तान एमआर अहिरे ने मुकेश अग्रवाल के घर चोरी करने वाले आरोपी के बारे में महत्वपूर्ण सूचना देने वाले या उसकी पतासाजी और गिरफ्तारी से लेकर चोरी हुई सम्पत्ति की बरामदगी में मदद करने वाले को 5 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है। एसपी के अनुसार मददगार का नाम गुप्त रखा जाएगा। यही नहीं, इसके लिए पुलिस ने एसपी, एएसपी और चंद्रपुर थाना प्रभारी का नंबर भी जारी किया है।