Skip to content
Home | Raigarh News : IDFC फस्ट बैंक के लोन रिकवरी ऑफिसर से मारपीट कर रूपयों से भरा बैग लूटने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

Raigarh News : IDFC फस्ट बैंक के लोन रिकवरी ऑफिसर से मारपीट कर रूपयों से भरा बैग लूटने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा ग्राम पाली के पास बैंक रिकवरी ऑफिसर से लूटपाट की मिली सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर फरार आरोपियों को पकड़ा गया जिनमें एक विधि के साथ संघर्षरत बालक (17 साल) है जबकि आरोपियों को एक साथी बैंक रिकवरी अफिसर का मोबाइल लेकर फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिये पूंजीपथरा पुलिस रायगढ़ के कई स्थानों पर दबिश दे रही है। जानकारी के मुताबिक 13 अक्टूबर 2022 को ग्राम पाली के पास मोटर सायकल सवार व्यक्ति से 5-6 लड़कों द्वारा मारपीट कर लूटपाट करने की सूचना पूंजीपथरा पुलिस को मिला। थाने से सहायक उप निरीक्षक आशिक रात्रे, एएसआई विजय एक्का, प्रधान आरक्षक गौतम ठाकुर, आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह, विरेन्द्र कंवर ग्राम पाली पहुंचे, जहां ग्रामीणों द्वारा लूटपाट करने वाले एक लड़कों को पकड़ कर रखा गया था।

घटना के संबंध में IDFC फस्ट बैंक रायगढ़ में क्लस्टर मैनेजर के पद कार्यरत रिपोर्टकर्ता रमेश गुप्ता पिता गोपाल प्रसाद गुप्ता उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कन्देबहार, थाना फरसाबहार, जिला जशपुर द्वारा 13 अक्टूबर 2022 को थाना पूंजीपथरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि शाखा में इंद्रसेन सोनी (उम्र करीब 35 साल) लोन ऑफिसर के पद पर कार्यरत है जो 13 अक्टूबर 2022 को इंद्रसेन सोनी लोन कलेक्शन करने के लिये देलारी ,पाली, भुईकुर्री, बगबुडा, शिवपुरी तरफ गया हुआ था जिसके साथ ग्राम पाली के पास लूटपाट हो जाने की सूचना मिला। तब ग्राम पाली जाकर देखे पाली गांव में इंद्रसेन जख्मी हालत में मिला जो बताया कि लोन कलेक्शन के बाद पाली होते हुए रायगढ़ जा रहा था।

तब एक स्कुटी और एक बाइक में अज्ञात 6 लड़के पाली के समीप रूपयों से भरे हुए बेग को छीनने की कोशिश किये, विरोध करने पर हाथ-मुक्का, बांस के डंडे से मारपीट कर मोबाइल लूटकर भागने, गांव वालों की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया गया बाकी 5 आरोपी फरार हो गये। पकड़े हुए आरोपी ने अपना नाम निखिल क्षत्रिय बताया। आहत रिकवरी ऑफिसर इंद्रसेन सोनी को ईलाज के लिये तमनार अस्पताल भर्ती कराया गया जिसे रायगढ़ रिफर किया गया है। घटना के संबंध में आरोपियों के विरूद्ध अप. क्र. 249/2022 धारा 397 IPC का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

हिरासत में लिये गये आरोपी निखिल क्षत्रिय ने पूछताछ में बताया कि स्कुटी और साइन बाइक में अपने साथी बंटी पाण्डेय, राकेश मिरी, अनिकेत सारथी, रामेश्वर उर्फ ननकी भारद्वाज और एक साथी (विधि के साथ संघर्षरत बालक) के साथ एक व्यक्ति से मारपीट कर उसका बैग लूटे पर छीन कर भाग नहीं पाए किन्तु उसका साथी बंटी पाण्डेय भगते वक्त उस व्यक्ति का मोबाइल लूटकर भागा है जिसके बाद पुलिस टीम पूंजीपथरा और रायगढ़ में दबिश देकर 4 अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया। बंटी पाण्डेय फरार है। गिरफ्तार आरोपियों के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं एक होंडा मोटरसाइकिल तथा बांस का डंडा जप्त किया गया है। किशोर बालक को बाल न्यायालय तथा शेष 4 आरोपियों को रायगढ़ न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी
निखिल क्षत्रिय पिता शरद क्षत्रिय उम्र 25 साल निवासी फटहामुडा चौकी जूटमिल थाना कोतवाली रायगढ़, राकेश कुमार मेरी पिता गोपाल प्रसाद मेरी उम्र 19 साल निवासी काशीराम चौक जूटमिल रायगढ़, अनिकेत कुमार सारथी पिता समय लाल सारथी उम्र 21 साल निवासी गांधी नगर चौकी जूटमिल, रामेश्वर उर्फ ननकी भारद्वाज पिता बरसाती भारद्वाज 21 साल निवासी काशीराम चौक, गांधीनगर जूटमिल, विधि के साथ संघर्षरत अपचारी बालक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही कर रही है।

error: Don\'t copy without permission.This is a violation of copyright.