Skip to content
Home | Raigarh News : कोतरा रोड में 3 युवकों ने की एक युवक की निर्मम पिटाई, सिर में 3 बड़े छेद, लगे 7 टांके

Raigarh News : कोतरा रोड में 3 युवकों ने की एक युवक की निर्मम पिटाई, सिर में 3 बड़े छेद, लगे 7 टांके

रायगढ। रायगढ़ शहर के कोतवाली क्षेत्र एक बार फिर दहशत और गुंडागर्दी के लिए सुर्खियों में है। बीती रात यहां पर एक काम से वापस आ रहे युवक पर 3 बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। लड़की के सिर में भारी चोट आई है। पुलिस ने इस मामले में मामूली धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है जिसका परिणाम यह है कि आज सुबह पीड़ित युवक और उसके परिवार वालों को धमकियां मिल रही हैं और एक बार फिर से परेशान कोतवाली पहुंचे हैं। घटना कोतवाली क्षेत्र के कोतरा रोड चुना भट्टा क्षेत्र की है।

घटना बुधवार रात 10 बजे की है भुनेश्वर यादव जो सीसीटीवी कैमरे का काम करता है। वहां से रात को 9 बजे काम खत्म कर अपने घर के लिए आ रहा था। तभी चुना भट्टा के भुवनेश्वर के घर के पास मोहल्ले में अजय महंत, प्रदीप ठाकुर और कुणाल यादव मोहल्ले में गुंडागर्दी मचा रहे थे। गंदी गंदी गालियां बक रहे थे। भुनेश्वर का घर पास में ही था। उसने तीनों से ऐसी हरकत करने से मना किया। जिसके बाद तीनों ने मिलकर भुनेश्वर को काफी बुरी तरीके से पीटा।

उसके सिर पर डंडे और बॉक्सिंग पंच से वार किए गए। उसके सिर में बायें कान के ऊपर तथा सिर के बीच में चोंट लगने से खून बहने लगा। आनन-फानन में पीड़ित कोतवाली पहुंचा। जहाँ से उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। उसके सिर में 3 बड़े छेद हो गए। उसके सिर पर 7 टांके आए हैं।