रायगढ़। मेहमानी में गए स्वास्थ्य कर्मचारी के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए आभूषण और नगद सहित 3.70 लाख का कीमती माल उड़ा दिया। चोरी की यह वारदात कोसीर थाना क्षेत्र की है। संदेहियों की पुलिस खैरखबर ले रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार भांठागांव में रहने वाला घनश्याम सुमन आत्मज श्रीरामदास (36 वर्ष) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हसौद में सहायक ग्रेड-3 के रूप में सेवारत है। बीते सप्ताह घनश्याम अपनी बीवी के साथ मेहमानी में दीदी घर बिसनपुर गया था।
वहीं, घनश्याम जब वापस घर लौटा और मुख्य द्वार में लगे ताले को खोलकर जब वह भीतर दाखिल हुआ तो वहां का नजारा देख उसके होश गुल हो गए। हॉल का ताला तो संदिग्ध परिस्थितियों में टूटकर लटक ही रहा था तो बेडरूम की आलमारी भी खुली थी। किसी अनजान घटना से आशंकित युवक ने जब आलमारी के लॉकर को चेक किया तो उसे खाली पाया। घनश्याम का दावा है कि उसके पिता के सोने की अंगूठी, चांदी की 3 पायल मिलाकर 1 लाख 40 हजार के गहने तथा 2 लाख 10 हजार रुपये कैश समेत कुल 3 लाख 70 हजार का माल गायब है।
माना जा रहा है कि सुमन दम्पत्ति जब मेहमानी में बाहर गए तो चोरों ने खाली घर को बड़े इत्मीनान से खंगालते हुए गहने एवं कैश पर झाड़ू फिरा दिया। घनश्याम ने पूरा घर छान मारा, मगर जेवर मिला न नगद तो थक हारकर उसने थाने की शरण ली। दूसरी तरफ घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण के बाद भादंवि की धारा 457, 380 के तहत आपराधिक प्रकरण कायम करने वाली पुलिस संदिग्धों की भी धरपकड़ कर रही है ताकि असल चोर पकड़ा जा सके।
