Skip to content
Home | Raigarh News : जामपाली कोल माइंस में दिनदहाड़े 2 युवकों ने कोयला ट्रांसपोर्टर को मारा चाकू

Raigarh News : जामपाली कोल माइंस में दिनदहाड़े 2 युवकों ने कोयला ट्रांसपोर्टर को मारा चाकू

रायगढ़। कोल ट्रांसपोर्टिंग को लेकर कोयला कारोबारियों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी क्रम में एसईसीएल जामपाली कोल माइंस में अपने ड्राइवरों को टोकन दे रहे एक कोल ट्रांसपोर्टर को दबंगई दिखाते हुए दो युवकों ने दिनदहाड़े चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी की यह वारदात घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है। काले हीरे के काले कारोबार में बादशाहत कायम करने की गलाकाट प्रतिस्पर्धा में कतिपय ट्रांसपोर्टर अब खून के प्यासे भी होने लगे हैं। प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद कोयला व्यापारियों में आए दिन विवाद होने से वातावरण में तनाव का जहर घुलना लाजिमी भी है। कोल ट्रांसपोर्टिंग को लेकर घरघोड़ा में फिर एक ऐसा हिंसक मामला सामने आया है, जिसमें आरोपियों के दिनदहाड़े चाकू चलाने से लोग दहशतजदा हैं।

दरअसल, घरघोडा के कुड़ेकेला मेन रोड निवासी और कोयला कारोबारी अनूप अग्रवाल पिता स्व. अनिल अग्रवाल (34 वर्ष) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वे अपने ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा कुडुमकेला के जामपाली एसईसीएल माइंस से निकले कोयले को चाम्पा-बिलासपुर भेजते हैं। विगत 22 दिसंबर के पूर्वान्ह लगभग 1:30 बजे कुडुमकेला में अनूप की गाड़ी पहले लाईन में लगी थी, लिहाजा वे अपने वाहन चालकों को टोकन दे रहे थे। इस बीच चंदन सिंह और बाबू नेपाली वहां पहुंचे और तुम ही अनूप अग्रवाल हो न, कहते हुए गाली-गलौज कर माइंस में काम नहीं करने देने की खुलेआम धमकी देने लगे। अनूप की मानें तो वह कुछ समझ पाता, इसके पहले दबंगई दिखाने वाले युवक ने आक्रामक होकर चाकू से हमला कर दिया । अनूप ने चाकू को हाथ से रोकना चाहा तो उसकी दाई कलाई और बाएं हाथ की अंगुली में चोट लगते गई खून बहने लगा।

इस दौरान बाबू नेपाली हाथ- मुक्के से मारपीट करते हुए अनूप को पीछे से पकड़ रखा था। आरोपी खुद को राज ट्रांसपोर्ट का आदमी बताते हुए जान से मारने की चेतावनी भी दे रहे थे। वहीं, आसपास के लोगों को आते देख दोनों मुल्जिम भाग गए। फिलहाल, जख्मी ट्रांसपोर्टर की शिकायत पर घरघोड़ा पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ भादंवि की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच पड़ताल में लिया है।