मालखरौदा। साइंस ओलंपियाड फाऊंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड परीक्षा 2022-23 में वन्देमातरम आदर्श विद्यालय मालखरौदा के 15 छात्र-छात्राओं ने गोल्ड मैडल हासिल किया है, साथ ही 4 विद्यार्थियों का द्वितीय चरण के अंतराष्ट्रीय स्तर परीक्षा के लिए चयन हुआ है।
वन्देमातरम आदर्श विद्यालय मालखरौदा में प्रतिवर्ष छात्रों के चहुंंमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए गणित, अंग्रेजी और विज्ञान पर आधारित अंतराष्ट्रीय परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है जिसमें वन्देमातरम विद्यालय से काफी संख्या में विद्यार्थी गोल्ड मैडल हासिल करते हैं। सत्र 2022-23 के इंटरनेशनल मैथ्स ओलंपियाड परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले विद्यार्थी कक्षा पहली से कु. छाया सोनवानी, कक्षा 2री से कु. माही पटेल कक्षा 3री से कु. मौसमी खमारी, कु. खुशी लहरे, कु. फाल्गुनी गवेल, प्रतिक भारती, कु. लेखा अजगल्ले कक्षा 4थीं से आयुष्मान मेहेर, आरिंदम मेहेर, धनंजय धीरहे, सौर्यवीर गवेल, कु. मुस्कान सोनवानी कक्षा 5वीं से वीर सिकंदर खूंटे कक्षा 6वीं से आयुष गवेल एवं कक्षा 10वीं से कमलेश गवेल ने गोल्ड मेडल हासिल किया।
द्वितीय लेवल परीक्षा में कु. मौसमी खमारी, आयुष्मान मेहेर, आरिंदम मेहेर व वीर सिकंदर खूंटे का चयन हुआ है। इन सभी विद्यार्थियों को विद्यालय स्तर में फूल माला पहना कर सम्मान किया गया जिससे विद्यार्थियों में काफी उत्साह और हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक लालू गबेल, प्राचार्य बी. डी. मेहेर सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा सभी विद्यार्थियों को बधाई दिए और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
