पामगढ़। सड़क पार करने के दौरान 10 साल की बालिका टैंकर की चपेट में आ गई जहां उसके मौके पर ही मौत हो गयी। गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बिलासपुर शिवरीनारायण मुख्य मार्ग पर मेऊभांठा के पास चार घंटे तक चक्काजाम कर दिया।जानकारी केअनुसार पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कोसला निवासी तान्या विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा अपनी मां केसाथ बस में सवार होकर ग्राम कोनारगढ़ गई थी। शाम लगभग सवा चार बजे मां बेटी बस से उतरे। जैसे ही तान्या ने सड़क पार करना चाहा तेज रफ्तार टैंकर क्रमां क डब्ल्यू बी 29 बी 4510 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे मौके पर ही तान्या की मौत हो गईं।












आक्रोशित ग्रामीण व स्वजन ने वहां चक्काजाम कर दिया। वे मृतक के स्वजन को मुआवजा और आरोपित चालक के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। मौके पर एसडीएम पामगढ़, एएसपी अनिल सोनी, एसडीओपी शैलेंद्र पांडेय, यातायात प्रभारी प्रदीप जोशी, थाना प्रभारी राजेश सूर्यवंशी सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और उन्हें समझाईश दी। मगर लंबे समय तक चक्काजाम जारी रहा।





लगभग चार घंटे बाद रात 8: 15 बजे 25 हजार रूपये सरकारी मदद व 35 हजार रूपये वाहन मालिक द्वारा, दस – दस हजार रूपये कांग्रेस नेता गोरेलाल बर्मन व नीरज खुंटे द्वारा दिए जाने के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ और सड़क पर आवागमन शुरू हुआ। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया है। घटना के बाद वह वाहन छोड़कर फरार हो गया।
